Update cookies preferences

नगर परिषद ने मानव उत्थान सेवा समिति को दिया ट्रैक्टर:पर्यावरण संरक्षण का काम कर रही समिति, पौधों में पानी देने में होगी सुविधा

 

नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, निर्माण समिति के अध्यक्ष सुमित रणवां और डीएसपी रमेश माचरा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रैक्टर को रवाना किया। - Dainik Bhaskar
नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, निर्माण समिति के अध्यक्ष सुमित रणवां और डीएसपी रमेश माचरा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रैक्टर को रवाना किया।

हनुमानगढ़ नगर परिषद की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य करने वाली मानव उत्थान सेवा समिति को नया ट्रैक्टर उपलब्ध करवाया गया है। समिति सदस्यों की ओर से लगाए गए पौधों में पानी देने का काम इस ट्रैक्टर के जरिए किया जाएगा। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, निर्माण समिति के अध्यक्ष सुमित रणवां और डीएसपी रमेश माचरा ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर ट्रैक्टर को रवाना किया। इस मौके पर सभापति गणेश राज बंसल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लंबे समय से काम करने पर मानव उत्थान सेवा समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि यह बड़ा पुनित काम है। इससे शहर के सौंदर्यीकरण में इजाफा हो रहा है। समिति की ओर से लगाए गए पौधों की लगातार देखभाल करने से आज वो वृक्ष बन चुके हैं। जो काम नगर परिषद का है, वह समिति सदस्य कर रहे हैं। समिति के इस काम को देखते हुए नगर परिषद की ओर से ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए गए हैं। पानी की समस्या दूर करने के लिए नगर परिषद की ओर से ट्रैक्टर उपलब्ध करवाया गया है। इसके साथ ही समिति को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने कहा कि नगर परिषद ने सड़कों का निर्माण करवाया। उनकी सुंदरता बढ़ाई लेकिन उन पर हरियाली करने का काम मानव उत्थान सेवा समिति कर रही है। हरियाली बढ़ेगी तो शहर भी सुंदर दिखेगा। उन्होंने समिति सदस्यों से शहर में काटी गई नई कॉलोनियों और बनाई गई सड़कों के किनारे प्राथमिकता से पौधे लगाने का आह्वान किया। समिति अध्यक्ष लाधुसिंह भाटी ने बताया कि 2017 से अब तक समिति सदस्य गोविन्दसिंह रामगढ़िया खुद के खर्चे पर अपने ट्रैक्टर-टैंकर के जरिए पौधों में पानी डालने का काम कर रहे थे, लेकिन अब नगर परिषद की ओर से ट्रैक्टर दिए जाने से पौधों में पानी डालने के काम में सुविधा होगी। भाटी ने बताया कि भविष्य में सार्वजनिक सड़कों के किनारे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर गोविन्दसिंह रामगढ़िया और रामनिवास मांडण आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post